YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

प्रो हॉकी लीग में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे मनप्रीत

प्रो हॉकी लीग में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे मनप्रीत

प्रो हॉकी लीग में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे मनप्रीत
 मनप्रीत सिंह एफआईएच प्रो लीग के मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। प्रो लीग के लिए 24 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गयी है। इसमें एकमात्र नया चेहरा राजकुमार पाल है। हरमनप्रीत आठ और नौ फरवरी को भुवनेश्वर में होने वाले मैचों में भारत के उपकप्तान होंगे। राजकुमार पाल ने पिछले सत्र में भारतीय जूनियर टीम की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया था। तब जूनियर टीम सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट में उपविजेता रही थी। इसके अलावा अनुभवी पी आर श्रीजेश , कृष्ण पाठक, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, जरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह भी टीम में शामिल किये गये हैं। टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा ,‘‘इन मैचों का मकसद ओलंपिक चयन के लिये टीम का सही संयोजन तलाशना है और हर खिलाड़ी को अपना दावा पुख्ता करने का मौका देना है।’’ टीम : पी आर श्रीजेश, के बी पाठक, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंदर कुमार, जरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, चिंग्लेनसना सिंह, राज कुमार पाल, दिलप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, शमशेर सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, कोथाजीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, नीलाकांता शर्मा, गुरजंत सिंह, एस वी सुनील । प्रो लीग में भारत का सामना विश्व की नंबर एक टीम बेल्जियम से होगा। 

Related Posts