सारा अली खान ने नेपोटिज्म पर दिया बयान
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने नेपोटिज्म पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "मेरा मानना है कि जीवन में किसी भी काम में हम जितना दबाव लेते हैं उतना ही और वो बढ़ता जाता है। मैं अपने काम से प्यार करती हूं। इसके हर दिन से प्यार करती हूं। मैं इसे दबाव के रूप में नहीं देखती हूं। मैंने इस चीज पर गौर किया है कि अगर मैं सैफ और अमृता की बेटी होने की बात पर दबाव में होती हूं। हालांकि मुझे इसका गर्व है, लेकिन इस दबाव में मैं काम नहीं कर सकती। ऐसे में इस दबाव को लेना अच्छा नहीं है।" सारा अली खान ने कहा कि "हां, मुझे इस बात का फायदा मिला लेकिन इसके साथ मैं सिर्फ प्रेशर फील कर सकती हूं। मैंने सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी होना खुद नहीं चुना। हालांकि मुझे इसपर गर्व है। हर किसी की अपनी जर्नी होती है और आज की ऑडियंस बहुत स्मार्ट है। आपके लिए हर दिन अलग स्टार्टिंग पॉइंट होता है, लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे बढ़ते हैं।" बता दें कि हाल ही में अनन्या पांडे ने एक शो में कहा था कि मैं हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहती थी और ये मेरा भी सपना था, लेकिन क्योंकि मेरे पिता भी एक्टर हैं, मैं सिर्फ इसलिए इस प्रोफेशन को न नहीं कह सकती। जैसे मेरे पिता कभी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों में नहीं नजर आए, वो कभी कॉफी विद करण पर नहीं गए, मुझे लगता है कि ये सब उतना आसान नहीं है, जितना लोग समझते हैं। हर किसी का अपना संघर्ष है।" बता दें कि बॉलीवुड में नेपोटिज्स की बहस काफी पुरानी है। इसे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने करण जौहर के टॉक शो "कॉफी विद करण" में शुरू किया था। वहीं वर्कफ्रंट पर सारा और कार्तिक आर्यन की ये फिल्म 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सारा अली खान ने नेपोटिज्म पर दिया बयान