YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

शाहीनबाग में भारत से जिन्ना वाली आजादी लेने के नारे लग रहे हैं और केजरीवाल उनके साथ खड़ें हैं- स्मृति ईरानी 

शाहीनबाग में भारत से जिन्ना वाली आजादी लेने के नारे लग रहे हैं और केजरीवाल उनके साथ खड़ें हैं- स्मृति ईरानी 

शाहीनबाग में भारत से जिन्ना वाली आजादी लेने के नारे लग रहे हैं और केजरीवाल उनके साथ खड़ें हैं- स्मृति ईरानी 
 केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने त्रिनगर के भाजपा प्रत्याशी तिलक रामगुप्ता, पटेल नगर के भाजपा प्रत्याशी परवेश रतन और मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कैलाश सांखला के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश, जिला व मंडल के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभा में श्रीमती इरानी ने प्रत्याशियों के समर्थन में दिल्ली की जनता से वोट करने की अपील की और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।
श्रीमती स्मृति इरानी ने कहा कि आज पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों और इसाइयों पर अत्याचार हो रहा है। उनके घरों को, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है,  उनकी बेटियों से जबरन विवाह कराया जा रहा है, उनका धर्मांतंरण किया जा रहा है। इन्हीं पीडितों को नागरिकता देने के लिए हमने सीएए कानून पास किया तो अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग को पीड़ा हो रही है। शाहीनबाग में सड़क को 50 दिनों से जाम करके लाखों लोगों को हर दिन परेशान किया जा रहा है। यहां भारत के टुकड़े-टुकड़े होने के नारे लग रहे हैं, भारत से जिन्ना वाली आजादी के नारे लग रहे हैं और उसी के साथ केजरीवाल खड़ें हैं। दिल्ली वासियों को अब निर्णय करना है कि वो किसके साथ खड़ें है।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को इलाज में राहत देने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जिसके तहत गरीबों को 5 लाख रूपए का मुफ्त इलाज दिया जा रहा था, लेकिन केजरीवाल ने उसे दिल्ली में लागू नहीं होने नहीं दिया और दिल्ली की जनता से झूठे वादे किए। केजरीवाल ने वादा किया था कि हम सरकार में आएंगे तो बुजुर्गों को पेंशन देंगे, साफ पानी देंगे, अच्छी शिक्षा देंगे, किसी को दिया नहीं। इसलिए दिल्ली वासियों 8 फरवरी को पोलिंग बूथ तक जाकर केजरीवाल को मुंहतोड़ जवाब देने जा रहे हैं और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं।

Related Posts