बॉलीवुड में खिलाड़ी नाम से मशहूर अक्षय कुमार और अपने वर्सेटाइल रोल्स के लिए पहचाने जाने वाले सैफ अली खान ने 90 के दशक में कई फिल्में साथ में की थी। इतना ही नहीं दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी भी काफी पसंद आई थी। मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी दोनों की हिट फिल्मों में से एक है। हाल ही में अक्षय कुमार ने इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। खबरों के अनुसार अक्षय कुमार ने बताया कि साल 1994 में आई फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी सैफ के साथ उनकी दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म के लिए जब वह दिल्ली गए तो फिल्म की टीम इस इवेंट के जरिए एड्स पीड़ितों के लिए चैरिटी करने वाली थी। उन्होंने बताया कि जब ईवेंट में पहुंचे तो उन्हें पता नहीं था कि यह ऐड्स चैरिटी के लिए भी है। स्टेज पर पहुंचे अक्षय फिल्म से जुड़ी बातें करने लगे तो अचानक बीच में होस्ट ने उन्हें चैरिटी के बारे में बताया। इसे सुन का दिमाग बिल्कुल ब्लैंक हो गया और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या बोलें। आगे बताते हुए अक्षय ने कहा कि उस वक्त स्टेज पर वह सिर्फ एक ही बात बोल सके- दोस्तों अनाड़ी मत बनो, कंडोम इस्तेमाल करो और खिलाड़ी बनो। अक्षय बताते हैं कि उनकी आवाज सुनते ही वहां मौजूद सैफ अली खान जमकर हंसे और हंसते-हंसते जमीन पर गिर पड़े। बता दें कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने खिलाड़ी तू अनाड़ी के अलावा तू चोर मैं सिपाही, कीमत, आरजू और टशन में भी साथ में काम किया है।