YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

राजिंदर नगर विधानसभा पंजाबी तड़के वाली सीट 

राजिंदर नगर विधानसभा पंजाबी तड़के वाली सीट 

      
 आम आदमी पार्टी ने राजिंदर नगर सीट से चॉकलेटी चेहरे के साथ धीर-गंभीर इमेज वाले राघव चड्ढा को मैदान में उतारा है। ये युवा नेता पार्टी बनने के साथ ही पार्टी से जुड़े हैं। पेशे से चार्टेड एकाउंटेंट राघव के मुताबिक वो राजनीति में केजरीवाल के काम और आम आदमी पार्टी की अच्छा करने वाली नीयत के कारण आए और राजिंदर नगर सीट पर इसलिए किस्मत आजमाना चाहते हैं क्योंकि अपनी जन्मभूमि को कर्मभूमि बनाने की तमन्ना पूरी कर सकें। लेकिन पंजाबी बहुल इस सीट पर राघव चड्ढा का मुकाबला बीजेपी के पुराने और दिल्ली की राजनीति के जाने पहचाने नाम आर पी सिंह से है। इसीलिए यहां कांटे की टक्कर हो सकती है। कांग्रेस ने पूर्व डूसू अध्यक्ष रॉकी तुसीद को टिकट दिया है। २०१७ में कांग्रेस की यूथ विंग एनएसयूआई से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष रहे रॉकी तुसीद की उम्र २५ वर्ष है। राघव चड्ढा ३२ वर्ष के हैं। वहीं बीजेपी के सरदार आर पी सिंह ६० वर्ष के होने वाले हैं। वैसे पंजाबी लहजे में कहते हैं- उम्रां इच की रख्या है यानी उम्र से क्या होता है तो देखना ये होगा कि कभी बीजेपी के कब्जे में रही इस विधानसभा सीट पर इस बार जवां उम्र का जोश भारी पड़ेगा या राजनीति का अनुभव। वैसे फिलहाल सीट आम आदमी पार्टी के कब्जे में ही है लेकिन चुनाव में उतरते ही सीट 'आप' की यानी जनता की हो जाती है चाहे जिसकी लॉटरी लगा दे

Related Posts