YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

तापसी पन्नू करीना कपूर के शो में आई नजर

तापसी पन्नू करीना कपूर के शो में आई नजर

तापसी पन्नू करीना कपूर के शो में आई नजर
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने हाल ही में करीना कपूर खान के रेडियो शो वॉट विमेन वॉन्ट में नजर आई। ‎जिसमें उन्होंने अपनी साथ हुई एक ऐसी घटना का जिक्र किया जिसमें एक आदमी ने उन्हें पीछे से छूने की कोशिश की थी। तापसी ने कहा ‎कि "गुरुपरब के दौरान हम गुरुद्वारा जाया करते थे और मुझे याद है कि इसके बगल में कई सारे स्टॉल हुआ करते थे, जिसमें बाहर के लोगों को भोजन परोसा जाता था। यहां इतनी भीड़ होती थी कि कई बार लोग आपस में टकरा भी जाते थे। इस घटना से पहले भी मेरे साथ कुछ अजीब हरकतें हुई थीं, लेकिन इस बार जब मैं भीड़ में जा रही थी तो मुझे पहले से ही ऐसा लग रहा था कि कुछ गलत होने वाला है। मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी और तभी मुझे लगा कि कोई आदमी मुझे पीछे से छूने की कोशिश कर रहा है और फिर मैंने महसूस किया कि ऐसा दोबारा हुआ।" तापसी ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, "इसके बाद मैंने तुरंत इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मैंने उसकी अंगुली को पकड़कर उसे मरोड़ दिया और वहां से जल्दी हट गई।"

Related Posts