YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

खेलो इंडिया' योजना का मूल्यांकन करेगी एसईडीईएम : रिजिजू

खेलो इंडिया' योजना का मूल्यांकन करेगी एसईडीईएम : रिजिजू

खेलो इंडिया' योजना का मूल्यांकन करेगी एसईडीईएम : रिजिजू
 अब खेलो इंडिया' योजना में संशोधन होने जा रहा है। युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ योजना के थर्ड पार्टी मूल्यांकन के लिए सोसाइटी फॉर इकनॉमिक डेवलपमेंट एंड एनवायरनमेंटल मैनेजमेंट (एसईडीईएम) की नियुक्ति की गई है। रिजिजू ने कहा कि वर्तमान में ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत 2747 खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे हैं जिनमें से 1335 खिलाड़ियों को आवासीय प्रशिक्षण सुविधाएं मिल रही हैं। युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री के अनुसार, इस योजना में प्रस्तावित संशोधन होने से प्रशिक्षु खिलाड़ियों और संबंधित स्पर्धाओं की संख्या बढ़ने की संभावना है। खेलो इंडिया’ योजना अपने वर्तमान स्वरूप में अक्तूबर 2017 में तीन साल की अवधि के लिए 1428.09 करोड़ रुपये के वित्तीय आवंटन के साथ शुरू की गई थी। अभी तक 1358.31 करोड़ रुपये का व्यय किया गया है और इस समय योजना के तीसरे तथा अंतिम वर्ष की शेष अवधि के लिए 69.78 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं।

Related Posts