इस बार लोकसभा चुनाव में १८ साल पूरे करते ही जिन डेढ़ करोड़ नए युवा मतदाताओं को पहली बार वोट डालने का अधिकार मिला है उनमें महाराष्ट्र के १२ लाख युवाओं का समावेश है. वहीं राज्य में कुल 8 करोड़ 73 लाख मतदाता हैं जो मतदान करेंगे. अगर बात करें महिला मतदाताओं की तो महाराष्ट्र में इनकी संख्या ४ करोड़ १६ लाख है. यानि १००० पुरुषों पर महिला मतदाताओं की तादाद महज ९११ है. जबकि २ हजार ०८३ तृतीय पंथी मतदाता हैं. केंद्रीय चुनाव आयोड द्वारा यह आंकड़ा जाहिर करने के बाद ये जानकारी सामने आई है. बताया गया है कि महाराष्ट्र में ४ करोड़ ५७ लाख १ हजार ८७७ पुरुष मतदाता तथा ४ करोड़ १६ लाख २५ हजार ९५० महिला मतदाता हैं. महाराष्ट्र की ४८ लोकसभा सीट के लिए चार चरणों में मतदान होगा जिसके लिए ९५ हजार ४७५ मतदान केंद्र बनाये गए हैं.