मनीष को टीम में शामिल नहीं करने पर भड़के प्रशंसक
। बल्लेबाज मनीष पांडे को बेहतर प्रदर्शन के बाद भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं मिलने पर सवाल उठाये जा रहे हैं। इसको लेकर मनीष के प्रशंसकों में जबरदस्त नाराजगी है। इन सभी ने इस मामले में कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधा है।
कुछ ने मनीष पांडे के प्रदर्शन का हवाला देते हुए बाहर करने की वजह जाननी चाही तो कुछ ने उनकी जगह केदार जाधव के चयन पर सवाल किए। कुछ ने तो इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरभ गांगुली से भी सवाल किए हैं।
मनीष टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की 4 पारियों में नाबाद रहे थे और चौथे मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी भी खेली थी, जिसकी खूब तारीफ हुई थी।
एक प्रशंसक ने लिखा कि मनीष के साथ गलत हो रहा है भाई।
एक अन्य प्रशंसक ने केदार जाधव की अधिक उम्र पर निशाना साधते हुए लिखा कि विश्व कप 2023 को देखते हुए मनीष की जगह केदार के चयन को आप किस तरह सही ठहराओगे जबकि एक प्रशंसक ने लिखा कि मनीष तकनीकी रूप से श्रेयस अय्यर और केदार जाधव से कहीं बेहतर हैं। मनीष के एक अन्य प्रशंसक ने सवाल किया कि मनीष 30 वर्ष की उम्र में भी टीम में नहीं खेलेंगे तो क्या केदार की उम्र का होने पर खिलाओगे ?
स्पोर्ट्स
मनीष को टीम में शामिल नहीं करने पर भड़के प्रशंसक