पेटीएम एप से लेन-देन करने पर आपको 4 प्रतिशत का सेविंग अकाउंट का ब्याज मिलेगा। यदि जमा राशि एक लाख रुपए से ज्यादा है तो यह अपने आप भी फिक्स डिपोजिट में बदल जाएगी। इससे आपको बैंकों से भी ज्यादा 8 प्रतिशत की ब्याज दर का फायदा मिलेगा। यही नहीं, आप जब चाहे इस एफडी को बिना किसी चार्ज के ही तुड़वा सकते हैं। यह संभव हुआ है पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के नई मोबाइल बैंकिंग एप की लांचिंग होने से। पेटीएम ने ऐसा कर सीधे तौर पर भारतीय बैंकिंग सर्विस में अपनी पैठ बनाने की कोशिश शुरू कर दी है।
नए एप मौजूदा पेटीएम एप से अलग है। गूगल प्ले स्टोर पर पेटीएम मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड किया जा सकता है। जल्द ही एप्पल एप स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। इस एप के द्वारा आप सरलता से बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते है। यह डिजिटल डेबिट कार्ड आदि के उपयोग करने की सुविधा देगा। मोबाइल बैंकिंग एप के माध्यम से बैलेंस चेक, अकाउंट स्टेटमेंट व 24x7 सहायता भी प्राप्त कर सकते। मई 2017 में पेटीएम बैंक लांच हुआ था। अभी पेटीएम के 4.3 करोड़ उपभोक्ता हैं। इन सभी को वर्चुअल डेबिट कार्ड दिया गया है। एप में सिर्फ एक क्लिक से डेबिट कार्ड के दुरुपयोग से सुरक्षित करने की सुविधा है। इस अवसर पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एमडी व सीईओ सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि नया एप अपने बैंक के ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए पेश किया गया है। नए एप का उद्देश्य मौजूदा एप से अपने संचालन को अलग करना है। इससे दूसरी संस्थाओं में ग्राहकों को बैंकिंग करने में आसानी होगी।
इकॉनमी
पेटीएम वॉलेट में रखे पैसों पर भी मिलेगा 4 प्रतिशत का ब्याज