YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

दिल्ली के मतदाता आम आदमी पार्टी के षडयंत्र को देख रहे हैं और इस पर संज्ञान जरूर लेंगे -मंत्री जावडेकर

दिल्ली के मतदाता आम आदमी पार्टी के षडयंत्र को देख रहे हैं और इस पर संज्ञान जरूर लेंगे -मंत्री जावडेकर

दिल्ली के मतदाता आम आदमी पार्टी के षडयंत्र को देख रहे हैं और इस पर संज्ञान जरूर लेंगे -मंत्री जावडेकर 
  प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में केन्द्रीय मंत्री और दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने कहा कि शाहीन बाग में गोली चलाने वाला युवक आम आदमी पार्टी का सदस्य निकला। आम आदमी पार्टी एक तरफ युवाओं को पार्टी की टोपी व माला पहनाती है और दूसरी तरफ तनाव पैदा करने के लिये गोली भी चलवाती है। प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, राज्यसभा सांसद विजय गोयल, राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक तरूण चुघ, राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख संजय मयूख व प्रदेश मीडिया ¬प्रमुख अशोक गोयल देवराह उपस्थित थे। जावडेकर ने कहा कि गोली चलाने वाले युवक को आम आदमी पार्टी में प्रवेश के समय सांसद संजय सिंह और आतिशि ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई थी, लेकिन आम आदमी पार्टी अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये युवाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है। वोट पाने के लिये आम आदमी पार्टी समाज में हिंसा भड़काने की लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन दिल्ली की जनता ने तनाव भड़काने की साजिश को नाकाम कर दिया है। जावडेकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान और अब्दुल रहमान जैसे नेताओं ने उग्र भाषण देकर पहले हिंसा भड़काने की कोशिश की, बस जलवाई, दिल्ली पुलिस पर पथराव करवाया लेकिन दिल्ली की जनता इनके बहकावे में नहीं आई। आम आदमी पार्टी अपनी हार के डर से दिल्ली में हिंसा भड़काने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी समाज को बांटने की साजिश कर रही है जिससे इसका असली चेहरा दिल्ली के सामने आ चुका है। जावडेकर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री कभी सर्जिकल स्ट्राइक का, कभी बालाकोट का सबूत मांगते हैं तो कभी 26 जनवरी की परेड को रोकने के लिये धरना देते हैं और कभी जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने वालों पर मुकदमा चलाने की परमीशन नहीं देते। दिल्ली के मतदाता आम आदमी पार्टी के षडयंत्र को देख रहे हैं और इस पर संज्ञान जरूर लेंगे।

Related Posts