राजद्रोह का केस दर्ज होने पर उर्वशी चूड़ावाला ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका
मुंबई पुलिस द्वारा राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद उर्वशी चूड़ावाला ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है. मुंबई के आजाद मैदान में शरजील इमाम के समर्थन में उर्वशी चूड़ावाला ने नारेबाजी की थी. इसके बाद पुलिस ने उर्वशी समेत 50 अज्ञात लोगों पर राजद्रोह का केस दर्ज किया गया था. उर्वशी चूड़ावाला को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पिछले सप्ताह मुंबई के आजाद मैदान में एलजीबीटीक्यू कार्यक्रम में शरजील इमाम के समर्थन में राष्ट्र विरोधी नारे लगाने को लेकर पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने दो फरवरी को इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के मुताबिक, चूडावाला को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया गया लेकिन वह हाजिर नहीं हुई.
रीजनल वेस्ट
राजद्रोह का केस दर्ज होने पर उर्वशी चूड़ावाला ने दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका