निवार को जिले की सभी शासकीय शालाओं में अभिभावकों, पालकों के साथ शिक्षको की बैठक आयोजित की गई। बैठकों में अभिभावकों को उनके बच्चों के टेस्ट, प्रतिभा पर्व, शैक्षणिक गुणवत्ता सम्बन्धी जानकारी दी गई। शासन द्वारा यह पहला अनूठा कार्यक्रम था। जिसमे पालकों ने अपने बच्चों की पढाई की जानकारी शिक्षकों द्वारा प्राप्त की। शासन की इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से प्रभारी अधिकारी लोकेश खरे ने जिला स्तर पर आकस्मिक रूप से शालाओ में पहुंचकर शिक्षक पालक बैठक की जानकारी ली। श्री खरे ने अपने भ्रमण दौरान 11 शिक्षकों, एक जनशिक्षक को कारण बताओं नोटिस एबं 2 शिक्षिकाओं की 2-2 बेतन वृद्धि रोकने सम्बन्धी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं।
राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से प्रभारी अधिकारी लोकेश खरे ने जिला स्तर पर आकस्मिक रूप से मावि क्रमांक 2 अशोकनगर में प्रात: 10.30 बजे पहुंचकर शिक्षक पालक बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में बच्चों का एण्डलाईन टेस्ट एवं प्रतिभा पर्व के अभिलेख देखे तथा अभिलेखों का सत्यापन किया गया। ओआईसी श्री खरे द्वारा पाया गया की शिक्षकों ने बच्चों के अभिलेख में स्थिति बहुत अच्छी दर्शाई थी, किन्तु बच्चा का स्तर जांचा गया तो स्थिति ठीक नहीं थी, यह स्थिति देख ओआईसी श्री खरे द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए शाला के 11 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही शासकीय प्रा.वि एवं मा.वि. बरखेडा जागीर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान स्थिति संतोष जनक पाई गयी। ओआईसी श्री खरे द्वारा शा.प्रा, मा.वि. अतरेजी का निरीक्षण किया गया। शाला की शिक्षिकाओं द्वारा शाला में वर्क बुक उपलब्ध न होने के कारण लापरवाही पाए जाने से 2 शिक्षिकाओं की 2-2 बेतन वृद्धि रोकने सम्बन्धी कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए है। जिला परियोजना समन्वयक यूएन मिश्रा ने बताया कि समस्त प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में 2 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से 4.30 बजे के मध्य शिक्षक-अभिभावकों की बैठक का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गए थे। जिले की शालाओं के प्रधानाध्यापकों द्वारा शालाओं में दर्ज बच्चों के अभिभावकों, पालकों से वन टू वन चर्चा की गई। विद्यार्थियों का एण्डलाईन टेस्ट एवं प्रतिभा पर्व के अभिलेख अभिभावकों को दिखायें गए।
नेशन
शासकीय शालाओं में आयोजित हुई पालकों की बैठक राज्य शिक्षा केंद्र के ओआईसी ने किया भ्रमण, 11 शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता ठीक न होने से नोटिस देने के निर्देश