बीसीसीआई प्रशासकों की समिति (सीओए) अपनी आगामी बैठक में क्रिकेटर एस श्रीसंत के मामले पर विचार करेगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत को राहत देते हुए उनपर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा दिया था। साथ ही बीसीसीआई से कहा था कि वह श्रीसंत के मामले में तीन माह में फैसला करे। शीर्ष अदालत ने कहा कि बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति श्रीसंत को दी जाने वाली सजा की अवधि पर तीन महीने के भीतर पुनर्विचार कर सकती है. पीठ ने स्पष्ट किया कि पूर्व क्रिकेटर को सजा देने से पहले उसकी अवधि के बारे में श्रीसंत का पक्ष सुना जाना चाहिए। सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा, ‘हां, शीर्ष अदालत के आदेश के बारे में सुना.।हमें आदेश की प्रति प्राप्त करनी होगी। हम निश्चित रूप से सीओए बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे।’
सीओए 18 मार्च को होने वाली बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अधिकारियों के साथ बोर्ड की डोपिंग रोधी नीति पर चर्चा करेगा। उसी दिन श्रीसंत के प्रतिबंध का मुद्दा भी उठ सकता है। वहीं बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह से सीओए का फैसला होगा क्योंकि इस पर शीर्ष अदालत के आदेश को लागू करने की जिम्मेदारी होगी। बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष और केरल क्रिकेट संघ के वरिष्ठ अधिकारी टीसी मैथ्यू ने इस फैसले का स्वागत किया है।
स्पोर्ट्स
श्रीसंत का मामला सीओए बैठक में उठाया जाएगा : राय