YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 बादशाह की कार का हुआ ऐक्सिडेंट

 बादशाह की कार का हुआ ऐक्सिडेंट

 बादशाह की कार का हुआ ऐक्सिडेंट
 सिंगर बादशाह की कार का पंजाब के सरहिंद से दिल्ली की ओर जाने वाले नैशनल हाइवे पर ऐ‎क्सिडेंट हो गया। दरअसल, उनकी कार पुल के पास पड़ी स्लैब पर चढ़ गई थी। बताया गया ‎कि राजपुरा- सरहिंद बाइपास पर पुल का निर्माण चल रहा है और उसी के लिए पास में सीमेंट की कुछ स्लैब पड़ी हुई थीं। घनी धुंध होने का कारण ड्राइवर को कुछ साफ नजर नहीं आया और गाड़ी स्लैब पर चढ़ गई। इस घटना में बादशाह की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि बादशाह सुरक्षित हैं। बताया गया ‎कि ऐक्सिडेंट होते ही बादशाह की गाड़ी का एयरबैग खुल गया, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। बता दें कि सीमेंट की बनी स्लैब को पुल के निर्माण के कारण बनाए गए मोड़ के पास रखा गया था और वहां कोई साइन या चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा था। बता दें ‎कि बादशाह "डीजे वाले बाबू, वखरा स्वैग, अभी तो पार्टी शुरू हुई है, आज रात का सीन, कर गई चुल, काला चश्मा और बेबी को बेस पसंद है" जैसे कई ब्लॉकबस्टर गानों और रैप को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। 

Related Posts