ऑडियंस के साथ ही क्रिटिक्स से भी काफी शानदार रिस्पांस लेने वाली साल 2002 में आई थ्रिलर फिल्म आँखें के दूसरे पार्ट को लेकर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। जिस समय यह फिल्म आई थी, उस समय इसके दूसरे पार्ट की भी रिपोर्ट सामने आई थी, परंतु एक दशक से भी ज्यादा समय होने के बावजूद फिल्म के दूसरे पार्ट की कहानी को लेकर कोई प्रोग्रेस नहीं दिखी। जिसके बाद सभी को लगने लगा था कि फिल्म के दूसरे पार्ट का आईडिया ठंडे बस्ते में चला गया है! परंतु अब आखिरकार फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए कास्टिंग शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसके लिए उन्हें ऑफिशल साईन भी कर लिया गया है। अब मिल रही ताजा खबरों के अनुसार जैकलिन फर्नांडीस भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म पागलपंती की शूटिंग में व्यस्त डायरेक्टर अनीस बाज्मी ने अपनी फिल्म आँखें 2 के लिए जैकलिन से बात की है। वहीं जैकलिन भी इसे लेकर काफी उत्साहित है, क्योंकि फिल्म में वह अकेली फीमेल लीड कैरेक्टर होंगी। फिलहाल किसी की तरह भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जैकलिन को अगर साइन कर लिया जाता है, तो अमिताभ के साथ उनकी यह दूसरी फिल्म होगी। बता दें कि जैकलिन इससे पहले अपनी डेब्यू फिल्म अलादीन में अमिताभ के साथ नजर आई थे।