YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ को हुआ इस बात का अफसोस

ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ को हुआ इस बात का अफसोस

भले ही नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का रिश्ता खत्म हो चुका हो, लेकिन बॉलीवुड में अभी भी उनके रिश्ते को लेकर खबरें आती रहती हैं। बॉलीवुड में आ रही इन खबरों की वजह खुद नेहा कक्कड़ ही है। नेहा और हिमांश की ब्रेकअप के बाद से ही नेहा अपने फैंस के साथ अपना दर्द और तकलीफ बांटते नजर आई हैं। इसी वजह से नेहा के कुछ फैंस हिमांश को बुरा भला कहने लगे थे। इसके बाद हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में एक नेहा ने अपनी जिंदगी के बारे में सोशल मीडिया पर लिखने पर कहा कि मेरी जिंदगी में जो हुआ वह बहुत दुखद है। दुख है कि मैंने अपनी पर्सनल जिंदगी को पब्लिक किया। उन्होंने कहा कि दुख के समय ही आपको पता चलता है कि लोग आपके प्रति कितने नेगेटिव हो सकते हैं। नेहा ने कहा कि हिमांश ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिसके चलते उन्हें यह सब सहना पड़े। नेहा ने कहा कि हिमांश ने ऐसा कुछ नहीं किया सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ इतने नेगेटिव कमेंट्स और नफरत फैलाई जाए। मैं फिर ऐसी गलती कभी नहीं करूंगी और अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक नहीं करूंगी। बता दें कि अपनी लाइफ में मूब ऑन कर रही नेहा अब अपना पूरा फोकस सिर्फ काम पर कर रही हैं। इसके अलावा नेहा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है, जहां वह अपने कई वीडियोस और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Related Posts