एलेना बेहद प्रभावित है सैफ से
फिल्म "जवानी जानेमन" की अभिनेत्री एलेना फर्नाडीज को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने बेहद प्रभावित किया हैं। दरअसल, एलेना ने कहा कि "सैफ एक दिग्गज अभिनेता हैं और उनके साथ स्क्रीन साझा करना मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात है। वह बेहद पेशेवर हैं और उन्हें परफॉर्म करते हुए देखना असाधारण है। मुझे इस बात की वाकई में खुशी है कि दर्शकों ने फिल्म को बहुत अच्छे से स्वीकारा। सैफ और बेहतरीन निर्माता जैकी व दीपशिखा के साथ जल्द ही दोबारा काम करने की मेरी इच्छा है।" बता दें कि अभिनेत्री एलेना फिल्म "जवानी जानेमन" के अलावा कपूर एंड संस और बदला जैसी फिल्मों में भी अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने "हाउसफुल 4" में भी काम किया है। फिलहाल वह एक ब्रिटिश परियोजना में काम कर रही हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
एलेना बेहद प्रभावित है सैफ से