अनन्या का "आंख मारे" पर डांस विडियो वायरल
अनन्या पांडे ने एक संगीत फंक्शन में फिल्म सिंबा के गाने "आंख मारे" पर जबरदस्त डांस किया। जिसका विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अनन्या अक्सर सोशल मिडिया पर छाई रहती हैं। फिलहाल इस विडियो में गया कि अनन्या काफी देर तक डांस करती रहीं। यह डांस विडियो सोशल मीडिया पर अनन्या फैंस ग्रुप की तरफ शेयर किया गया है। शेयर होते ही यह विडियो वायरल हो गया। इस विडियो पर फैंस की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। वहीं वर्कफ्रंट पर अनन्या पांडे फिलहाल अली अब्बाज जफर की फिल्म "खाली-पीली" में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ इशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं। उनके पास एक और फिल्म है, जिसमें दीपिका पादुकोण भी हैं। बता दें कि इससे पहले अपनी फिल्म पति, पत्नी और वो में अनन्या की ऐक्टिंग को खूब सराहा गया था। इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ सामने आई थीं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अनन्या का "आंख मारे" पर डांस विडियो वायरल