YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

नुसरत की खूबसूरती के कायल हुए फैन्स

नुसरत की खूबसूरती के कायल हुए फैन्स

नुसरत की खूबसूरती के कायल हुए फैन्स
 बॉलिवुड की हॉट ऐंड स्टाइलिश ऐक्ट्रेसे नुसरत भरूचा की खुबसूरती देखकर उनके फैन्स कायल हो गए हैं। दरअसल नुसरत अपनी कुछ तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं, जिनमें वह अल्ट्रा थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। बेशक वह इस वन शोल्डर गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और इनमें अपर थाई पर बना हुआ उनका टैटू भी नजर आ रहा है। लोगों ने नुसरत के इस अंदाज की काफी तारीफ की। किसी ने उनके ड्रेसअप को नेक्स्ट लेवल का बताया तो किसी ने उनकी अदाओं को "खतरनाक और तबाही मचानेवाला" बताया है। बता दें ‎कि नुसरत ने साल 2006 में फिल्म "जय मां संतोषी" से डेब्यू किया था, जिसमें उनके "गर्ल नेक्स्ट डोर" वाले अवतार को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने 2011 में "प्यार का पंचनामा" में काम ‎किया। यह फिल्म सुपरहिट रही और इसके बाद नुसरत ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बीते 3-4 सालों में नुसरत टॉप की हिरोइनों में शुमार हो गई हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर हैं। बता दें ‎कि वह फिल्म "ड्रीम गर्ल" में आयुष्मान के साथ नजर आई थीं। ‎फिलहाल अब वह राजकुमार राव के साथ "छलांग" और सनी कौशल के साथ "हुड़दंग" नजर आएंगी।

Related Posts