संजीवनी नगर थाना अतंर्गत एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी रुपये व घर में रखा सामान भी चुराकर फरार हो गये, साथ ही अपने पहने जूते छोड़कर कमरे में रखे मकानमालिक के एडीडास कंपनी के जूते पहनकर चला गया। चोरी गये सामान की कीमत ६५ हजार रुपये बताई गई हैं। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर मामलें को जांच में लिया हैं।
संजीवनी नगर पुलिस के मुताबिक जसूजा सिटी धनवंतीरी निवासी ४२ वर्षीय श्रीमति सारिका गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि १० मार्च के घर में ताला लगाकर वह अपनी बेटी को लेकर ग्वालियर तथा पति अपने साथ बेटे को लेकर चंडीगढ चले गये थे। १५ मार्च को वह वापस लौटी तो उसके होश उड़ गये, घर के दरवाजे को ताला टूटा था अंदर ड्रेसिंग टेबिल की ड्राज में रखे सोने के ३ लॉकेट, लेडिज अंगूठी एवं चांदी के लक्ष्मी गणेश जी, सिंदूर की डिब्बी, नगदी २५ हजार रुपये तथा कमरे में रखी एलईडी टीव्ही सोनी कंपनी की, १ टाईटन घड़ी अज्ञात चोर चुराकर ले गये। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा ४५७,३८० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामलें को विवेचना में लिया गया व फरार आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
लीगल
चोरी के लिये घर में घुसा अपने पुराने जूते छोड़ नये जूते ले उड़ा चोर