YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऑल स्टार आईपीएल मुकाबले पर संशय बना 

ऑल स्टार आईपीएल मुकाबले पर संशय बना 

ऑल स्टार आईपीएल मुकाबले पर संशय बना 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से ठीक पहले ऑल स्टार आईपीएल मुकाबले के लिए खिलाड़ियों का मिलना संभव नजर नहीं आ रहा है। इसका कारण यह है कि फ्रैंचाइजियां इसके लिए खिलाड़ियों को रिलीज नहीं कर रही हैं। ऑल स्टार में  खेलने वाली दो टीमें आईपीएल की आठों फ्रैंचाइजियों से मिलाकर बनाई जाएंगी। इन दो टीमों को बनाने में एक टीम किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स, जबकि दूसरी टीम को बनाने में मुंबई इंडियंस, चेन्नै सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद है। दरअसल, फ्रैंचाइजियां टूर्नमेंट से ठीक पहले अपने खिलाड़ियों को इस मैच के लिए रिलीज नहीं करना चाहती हैं। इस मामले में फ्रैंचाइजियां को खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा लग रहा है। इन लोगों का यह भी मानना है कि आईपीएल के शुरू होने से ठीक पहले इस प्रकार के मैच का कोई मतलब नहीं है। वहीं इस मैच में अहम खिलाड़ी को चोट लगने का खतरा है। इसके अलावा टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों का टीम के साथ जुड़ाव होना भी जरूरी है जो इस मैच के कारण संभव नहीं होगा क्योंकि इसमें अलग-अलग टीमों के खिलाड़ी शामिल रहेंगे।' अब सबकी नजरें 13 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाली बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की एक बैठक पर लगी हैं। यहां आईपीएल, एशियन क्रिकेट काउंसिल और ऑल स्टार गेम सहित कई मुद्दों पर निर्णय होने की संभावना हैं। 

Related Posts