YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

 रीढ़ की चोट के शिकार की उम्मीद बने साइबॉर्ग पैर

 रीढ़ की चोट के शिकार की उम्मीद बने साइबॉर्ग पैर

 रीढ़ की चोट के शिकार की उम्मीद बने साइबॉर्ग पैर
अमेरिकी विशेषज्ञों ने एक ऐसा रोबोटिक सूट बनाने का दावा किया है जिसकी मदद से रीढ़ की हड्डी में चोट के शिकार मरीज फिर से अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। मरीज इन्हें अपने दिमाग से संचालित कर सकेंगे। साइबॉर्ग सूट का परीक्षण फ्लोरिडा के जैकसनविले में ब्रुक्स साइबरनेटिक ट्रीटमेंट सेंटर में किया जा रहा है। यह कमर के नीचे पहनने वाला सूट है और यह चलने में असमर्थ लोगों को फिर से चलने में मदद करेगा। जापानी कंपनी एचएएल रोबोट सूट का निर्माण 2009 से कर रही है और हाल ही में इसे फूड एंड ड्रग एसोसिएशन से मंजूरी मिली है। रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से चलने में असमर्थ लोग जब इस पहनेंगे तो यह सूट उनके बायो इलेक्ट्रिक सिग्नल की मदद से हरकत करेगा। उनकी कोशिकाएं अंग या सेल प्रणालि सूट को संदेश भेजेगी, जो मस्तिष्क से मांसपेशियों तक पहुंचते हैं। एचएएल में लगे सेंसर इन्हें ग्रहण कर चलने में सहायता प्रदान करेंगे। रोबोट सूट पहनने वालों को बिना किसी मदद के चलने, खड़े होने और बैठने में राहत होगी। इसमें एक रिमोट भी लगा है, जिससे पहनने वाला शख्स रोबो सूट को शुरू या बंद कर सकता है। वे इसकी सेटिंग में बदलाव भी कर सकते हैं।

Related Posts