YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

दूसरे एकदिवसीय में चार तेज गेंदबाजों को उतार सकती है भारतीय टीम 

दूसरे एकदिवसीय में चार तेज गेंदबाजों को उतार सकती है भारतीय टीम 

दूसरे एकदिवसीय में चार तेज गेंदबाजों को उतार सकती है भारतीय टीम 
टीम इंडिया शनिवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में अपनी गेंदबाजी को धारदार बनाने के लिए चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय गेंदबाज मेजबान कीवी बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाये थे। इस मैच में मेजबान बल्लेबाज 348 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे थे। ऐसे में अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेंगे और उनका ध्यान तेज गेंदबाजों को शामिल करने पर रहेगा। यहां के मैदान को देखते हुए तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभाएंगे। पहले भी ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर तेज गेंदबाजों को अच्छी सफलता मिली है। 
पहले एकदिवसीय में हार के बाद भारतीय टीम के अंतिम ग्यारह पर भी सवाल उठे थे। पहले एकदिवसीय में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को नवदीप सैनी पर तरजीह दी गई पर शार्दुल बेहद महंगे साबित हुए। उन्होंने नौ ओवर में 80 रन दे दिये पर केवल एक विकेट ही लिया। ऐसे में नवदीप को दूसरे एकदिवसीय में शामिल किया जाना तय नजर आता है। भातरीय टीम जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी के अलावा एक अन्य तेज गेंदबाज को शामिल करेगी। जिसके लिए शार्दुल और ऑलराउंडर शिवम दुबे में से किसी एक को जगह मिलेगी। शिवम गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी कर लेते हैं ऐसे में उनका पलड़ा भारी नजर आता है। स्पिनर कुलदीप यादव भी पिछले मैच में भारी साबित हुए थे। अब उनकी जगह रविन्द्र जडेजा को अवसर मिल सकता है। इसके अलावा केदार जाघव भी

Related Posts