सैमसंग गैलेक्सी ए50एस का शानदार ऑफर, 5500 रुपये किया सस्ता
मोबाइल इंडस्ट्री इन दिनों भारी स्पर्धा से गुजर रही है और इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिल रहा है। अगर आप 20 हजार से कम कीमत में नया सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। सैमसंग ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी ए50एस की कीमत भारत में कम कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी ए50एस की कीमत में 5500 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। कटौती के बाद अब इस स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम वेरियंट 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी पहले कीमत 22,999 रुपये थी। वहीं फोन का 6 जीबी रैम वेरियंट 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसकी पहले कीमत 24,999 रुपये थी। फोन की नई कीमत ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपडेट कर दी गई है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था।
सैमसंग गैलेक्सी ए50एस स्मार्टफोन 6।4 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-यू सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करने वाला यह फोन सैमसंग एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के दो ऑप्शन दिए गए हैं और दोनों ही 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। इस डिवाइस में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग भी सपॉर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है- ब्लैक, वाइट और वाइलिट।
साइंस & टेक्नोलॉजी
सैमसंग गैलेक्सी ए50एस का शानदार ऑफर, 5500 रुपये किया सस्ता