नई क्रेटा से पर्दा उठा, बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आएगी बाजार में
ऑटो एक्सपो में ह्यूंदै ने नई क्रेटा से पर्दा उठा दिया है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई क्रेटा का लुक अलग है। नई क्रेटा बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आएगी। इसके फ्रंट में ह्यूंदै की केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलाइट, एलईडी डीआरएएल, नए डिजाइन के फॉग लैम्प और बंपर के बेस पर स्कफ प्लेट दिया गया है। इनके अलावा नई क्रेटा का साइज भी मौजूदा मॉडल से बड़ा है।न्यू-जेनरेशन क्रेटा में किआ सेल्टॉस वाला इंजन दिया जाएगा। इसका मतलब इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
ह्यूंदै इस एसयूवी को कई फीचर्स के साथ बाजार में आएगी। इसमें बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलाजी और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 7-इंच की एमआईडी जैसे फीचर्स मिलेगा। इनके अलावा नई क्रेटा में कूल्ड सीट्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलने की उम्मीद है। नई क्रेटा में इनबिल्ट एयर प्योरिफायर, पावर अजस्टेबल फ्रंट सीट्स, फ्लैटबॉटम स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेगा। सेफ्टी के लिए नई क्रेटा में ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन समेत अन्य फीचर्स स्टैंडर्ड होगा। वहीं, टॉप वेरियंट्स में 6-एयरबैग्स मिलने की उम्मीद है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
नई क्रेटा से पर्दा उठा, बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आएगी बाजार में