राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को पद्म श्री से सम्मानित किया। इस समारोह के दौरान गौतम गंभीर के माता-पिता सीमा गंभीर और दीपक गंभी और पत्नी नताशा भी वहां मौजूद थीं। गंभीर ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्री क्रिकेट से संन्यास लिया है। गंभीर ने टी20 विश्वकप 2007 और एकदिवसीय विश्वकप, 2011 की जीत में अहम भूमिका निभायी थी। गंभीर ने इन दोनों ही विश्वकप मुकाबलों में शानदार पारियां खेली थीं और टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस साल कुल 112 लोगों को पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति ने 47 हस्तियों को सम्मानित किया था और शेष 65 हस्तियों को पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया। पद्म अवॉर्ड्स देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है। इस साल चार लोगों को पद्म विभूषण, 14 लोगों को पद्म भूषण और 94 लोगों को पद्म श्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।