पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में आई मारुति सुजुकी की ब्रेजा
मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2020 के दूसरे दिन 6 फरवरी को ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया। नई ब्रेजा पेट्रोल इंजन में आएगी, जिसका लंबे समय से इंतजार था। अभी तक यह डीजल इंजन में आती थी। ब्रेजा को फ्रेश लुक देने के लिए कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में भी कुछ बदलाव किए हैं।मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट में सियाज और अर्टिगा में मिलने वाला बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 103 बीएचपी का पावर और 138 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है। साथ ही एसयूवी में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलाजी के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन दिया गया है। नई मारुति ब्रेजा का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, स्मार्ट हाइब्रिड के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट में माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। ब्रेजा फेसलिफ्ट में पेट्रोल इंजन है, जिसके चलते मौजूदा डीजल इंजन के मुकाबले इसका माइलेज कम है। डीजल इंजन के साथ आने वाली ब्रेजा का माइलेज 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। ब्रेजा फेसलिफ्ट को नया लुक देने के लिए मारुति ने इसमें कॉस्मेटिक अपग्रेड किए हैं। पुराने मॉडल के मुकाबले इसका फ्रंट लुक फ्रेश, ज्यादा बोल्ड और ज्यादा स्पोर्टी लगता है। एसयूवी में नई क्रोम ग्रिल, नया बंपर, नई फॉग लैम्प हाउसिंग और बुल-बार स्टाइल स्किड प्लेट दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ नए स्टाइल के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प और 16-इंच के नए अलॉय वील्ज हैं। पीछे की तरफ एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं, लेकिन डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई ब्रेजा तीन कलर ऑप्शन में आई है। मारुति ने नई ब्रेजा के साथ कस्टमाइजेशन और पर्सनलाइजेशन के कई ऑप्शन भी शामिल किए हैं।
साइंस & टेक्नोलॉजी
पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में आई मारुति सुजुकी की ब्रेजा