YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जिला योजना समिति की बैठक आगामी 9 फरवरी को

जिला योजना समिति की बैठक आगामी 9 फरवरी को

जिला योजना समिति की बैठक आगामी 9 फरवरी को जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। यह बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि बैठक में जय किसान फसल ऋण माफी योजना, खण्डवा शहर में रिंग रोड निर्माण, विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यो की समीक्षा, जल संसाधन विभाग तथा जिला अस्पताल के कार्यो की समीक्षा के साथ साथ पोषण, कृषि, उद्यानिकी तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बेहतर कार्यो का प्रस्तुतिकरण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था के लिए बनाई गई कार्य योजना की भी समीक्षा की जायेगी। 

Related Posts