YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

शाहीनबाग के धरनास्थल के पास वाले केंद्रों पर कड़ी चौकसी

शाहीनबाग के धरनास्थल के पास वाले केंद्रों पर कड़ी चौकसी

शाहीनबाग के धरनास्थल के पास वाले केंद्रों पर कड़ी चौकसी 
सीएए के खिलाफ शाहीनबाग समेत जिन इलाकों में प्रदर्शन चल रहे हैं, वे सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। इन इलाकों में आने वाले मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी और फेस रिकॉग्निशन कैमरों से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अर्धसैनिक बलों के कमांडो भी इन संवेदनशील जगहों पर तैनात किए हैं। साल ही पुलिस ने इन संवेदनशील जगहों पर पराक्रम वाहनों की तैनाती की है। संवेदनशील जगहों पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होगा। दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बलों के जवान व होमगार्ड यहां तैनात रहेंगे। इन इलाकों के लिए 50 आपातकालीन टीम भी रिजर्व में रखी हैं। प्रत्येक टीम में 40 से 45 जवान होंगे।ये कैमरे इंसानी चेहरों की पहचान कर लेते हैं। फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरों, चेहरे के थ्री-डी स्कैन और आंखों की पुतलियों को मिलाकर किसी व्यक्ति की पहचान कर लेता है।

Related Posts