बीएस-6 वाहन 12 फीसदी महंगे होंगे: एफएडीए
देश में वाहन डीलरों के शीर्ष संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) ने 01 मार्च तक डीलरों के यहां आए बीएस4 वाहनों को 31 मार्च के बाद भी बेचने की अनुमति दिए जाने की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि बीएस-4 की तुलना में बीएस-6 मानक के वाहनों की कीमत 12 फीसदी तक अधिक होगी। सरकार ने 01 अप्रैल 2020 से देश में बीएस-6 मानकों के लागू करने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि 01 अप्रैल से बीएस-4 वाहनों का पंजीकरण भी बंद हो जाएगा। एफएडीए के अध्यक्ष आशिष हर्षराज काले ने कहा कि बीएस-4 वाहनों की तुलना में बीएस-6 वाहनों की कीमतों में सात से 12 प्रतिशत तक की वृद्धि हो रही है। नई प्रौद्योगिकी के साथ ही लागत बढ़ने के कारण कीमतों में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि बीएस-4 वाहनों को अप्रैल में भी बेचने की अनुमति देने के लिए एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है। उम्मीद है इस महीने के दूसरे पखवाड़े में सुप्रीम कोर्ट आवेदन पर विचार करेगा।
साइंस & टेक्नोलॉजी
बीएस-6 वाहन 12 फीसदी महंगे होंगे: एफएडीए