रॉयल एनफील्ड नई बाइक बुलेट ट्रायल्स लेकर आ रही है। रॉयल एनफील्ड बुलेट ट्रायल्स को दिसंबर 2018 में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसके बाद नई बाइक की कुछ फोटो ऑनलाइन सामने आई थी। अब एक टीजर विडियो से इसकी जानकारी दी गई है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट ट्रायल्स 26 मार्च को लॉन्च की जाएगी। माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की यह बाइक दो वेरियंट बुलेट ट्रायल्स 350 और बुलेट ट्रायल्स 500 नाम से लॉन्च होगी। रॉयल एनफील्ड की ट्रायल्स सीरीज बाइक्स की स्टाइलिंग कंपनी की 1950 के दशक की ट्रायल बाइक्स से काफी हद तक प्रेरित है। दोनों नई बाइक्स में बुलेट रेंज वाले इंजन और गियरबॉक्स भी दिए जाने की संभावना है। बुलेट 350 में 346सीसी का इंजन है, जो 19.8एचपी का पावर और 28एनएम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, बुलेट 500 में 499सीसी का मोटर है, जो 27.2एचपी का पावर और 41.3 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। इंजन के अलावा नई बाइक्स के टैंक और साइड पैनल भी बुलेट की तरह ही दिख रहे हैं। हालांकि, नई बुलेट ट्रायल्स के फेंडर्स छोटे हैं, जो इसकी स्टाइलिंग को शानदार बताते हैं। इसके अलावा यह ऑफ-रोड बाइक लंबे हैंडलबार से भी लैस है। विडियो में दिख रही नई रॉयल एनफील्ड बुलेट ट्रायल्स में फ्रेम, स्विंगआर्म, सबफ्रेम और फेंडर-स्टे है। इसमें रियर सीट की जगह रैक मिलेगा। हालांकि, बाइक रैक के अलावा सीट ऑप्शन के साथ भी पेश की जा सकती है। ऑफ-रोड थीम को ध्यान में रखते हुए इसका एग्जॉस्ट भी ऊपर की ओर उठा हुआ दिया गया है।