YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अपनी जिंदगी पर बायॉपिक नहीं चाहते गावसकर

अपनी जिंदगी पर बायॉपिक नहीं चाहते गावसकर

महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंडुलकर और कपिल देव पर बायॉपिक बाने के बाद से ही क्रिकेटरों पर लगातार बायॉपिक बनाने का चलन बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर महान बल्लेबाज सुनील गावसकर का कहना है कि उनकी जिंदगी में ऐसा कुछ रोचक नहीं, जिसके आधार पर उनके जीवन पर आधारित बायॉपिक बनाई जा सके। गावसकर ने कहा, ‘मैं सच में अपने ऊपर बायॉपिक के पक्ष में नहीं हूं। मेरा जीवन काफी नियमित है। इसमें कुछ रोचक नहीं। एक दर्शक के तौर पर मैं इसे पर्दे पर देखना भी पसंद नहीं करूंगा। तो फिर लोग क्यों पसंद करेंगे? कई बार लोगों ने मुझसे बायोपिक के सम्बंध में बात की लेकिन मैं मानता हूं कि मेरा जीवन बायॉपिक के लिए रोचक नहीं है।’ निर्देशक कबी खान इन दिनों 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की उपलब्धि पर बायोपिक बना रहे हैं। विश्व कप जीतने वाली टीम में गावसकर भी शामिल रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह कबीर खान से मिले हैं, गावसकर ने कहा, ‘हां मैं कबीर से मिला हूं और हमारी बातचीत 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम पर केंद्रित रही। हमने विश्व कप टूर्नमेंट के बारे में बात की और साथ ही विश्व कप में हमारी टीम के सफर पर बात की।’ टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन पूरे करने वाले गावसकर ने कहा, ‘लेकिन हमारी मुलाकात आगे भी होगी और हमारी बातचीत का विषय टीम और उसकी सफलता ही होगी।’ 

Related Posts