YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रानी रामपाल की इच्छा मेरी बायोपिक में मेरा रोल दीपिका पादुकोण करे 

रानी रामपाल की इच्छा मेरी बायोपिक में मेरा रोल दीपिका पादुकोण  करे 

रानी रामपाल की इच्छा मेरी बायोपिक में मेरा रोल दीपिका करे 
हरियाणा के शाहबाद से निकलकर वर्ल्ड गेम एथलीट आफ द ईयर' और पद्मश्री जीतने तक रानी रामपाल का उतार-चढ़ाव से भरा सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इस बीच भारतीय हॉकी टीम की कप्तान की इच्छा है कि अगर उनके जीवन पर कोई बायोपिक बने,तब दीपिका पादुकोण उनका रोल करे।इस बारे में रानी कहा,मेरे जीवन पर बायोपिक बने तब दीपिका पादुकोण मेरा रोल करे, क्योंकि वह खेलों से प्यार करती है। खेलों से प्रेम उन्हें परिवार से विरासत में मिला है और दीपिका में मुझे एक खिलाड़ी के गुण नजर आते हैं। रूढिवादी समाज और गरीबी से लड़कर इस मुकाम तक पहुंची रानी अपने संघर्षों और अप्रतिम सफलता के दम पर लड़कियों की रोल माडल बन गई है। 
महज सात साल की उम्र से हॉकी खेल रही रानी ने कहा,यह सफर अच्छा और संघर्ष से भरपूर रहा। यह पुरस्कार एक साल की मेहनत का नतीजा नहीं बल्कि 18-19 साल की मेहनत है। मैं कर्म में विश्वास करती हूं। यह सिर्फ किस्मत से नहीं मिला है। रानी के घर की आर्थिक स्थिति किसी जमाने में इतनी खराब थी कि उनके पास हॉकी किट खरीदने और कोचिंग के पैसे नहीं थे। यहीं नहीं समाज ने उसके खेलों में आने का भी कड़ा विरोध किया था, लेकिन अब उसी समाज की वह रोल मॉडल बन गईं हैं। मैं सात साल की उम्र से खेल रही हूं और कोच बलदेव सिंह काफी सख्त कोच थे। पूरे साल छुट्टी नहीं होती थी। मैंने बचपन में अपने रिश्तेदार नहीं देखे और अभी भी घर से बाहर ही रहती हूं। कई बार घर में कोई आता है तो मम्मी बताती है कि वह कौन हैं। उन्होंने कहा,मैं अपने दोनों भाइयों की शादी नहीं देख सकी क्योंकि शिविर में थी। मैंने इस सफलता के लिए काफी कुर्बानियां दी है, लेकिन मुझे कोई खेद नहीं है। 

Related Posts