YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड साइंस & टेक्नोलॉजी

मिशन पर नासा: पहली बार सूर्य के ध्रुवों की लेगा तस्वीर

मिशन पर नासा: पहली बार सूर्य के ध्रुवों की लेगा तस्वीर

मिशन पर नासा: पहली बार सूर्य के ध्रुवों की लेगा तस्वीर
यूरोपियन स्पेस एजेंसी और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का सोलर ऑर्बिटर स्पेसक्राफ्ट अपने ऐतिहासिक मिशन के तहत सोमवार को अंतरिक्ष में प्रवेश कर गया। इस महत्वाकांक्षी मिशन का उद्देश्य पहली बार सूर्य के ध्रुवों की तस्वीर लेना है। नासा ने एक बयान जारी कर बताया है कि 1.5 अरब डॉलर की लागत वाले इस स्पेसक्राफ्ट को फ्लोरिडा के केप कैनवरल एयर फोर्स स्टेशन से यूनाइटेड लॉन्च अलायंस एटलस 5 रॉकेट से लॉन्च किया गया। स्थानीय समयानुसार सोलर ऑर्बिटर को रविवार को लॉन्च किया गया। यह 7 साल में कुल 4 करोड़ 18 लाख किलोमीटर दूरी तय करेगा। नासा के बयान में कहा गया है कि सोमवार को सुबह जर्मनी स्थित यूरोपियन स्पेस ऑपरेशंस सेंटर को स्पेसक्राफ्ट से सिग्नल मिले जो इस बात का संकेत है कि उस पर लगे सोलर पैनल सफलतापूर्वक तैनात हो चुके हैं। लॉन्च के बाद पहले दो दिनों में सोलर ऑर्बिटर अपने तमाम उपकरणों और ऐंटिना को तैनात करेगा जो धरती तक संदेश भेजेंगे और वैज्ञानिक आंकड़ों को जुटाएंगे।

Related Posts