फोस्टर बने केकेआर के मुख्य फील्डिंग कोच
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र के लिए इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फोस्टर को फील्डिंग कोच बनाया है। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नियुक्ति की पुष्टि की है। इससे पहले सुभादीप घोष टीम के फील्डिंग कोच थे। इंग्लैंड की ओर से 39 साल के फोस्टर ने 2001 से 2009 के बीच सात टेस्ट, 11 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। फोस्टर ने 2001 में मोहाली में भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया और कोच बनने के लिए 2018 में खेल को अलविदा कह दिया था। फोस्टर के अलावा केकेआर में ब्रैंडन मैकुलम मुख्य कोच हैं। मैकुलम को जॉक कैलिस की जगह मुख्य कोच बनाया गया था। दिनेश कार्तिक इस सत्र में केकेआर की टीम की कप्तानी करेंगे।
आरोग्य
फोस्टर बने केकेआर के मुख्य फील्डिंग कोच