दिल्ली-एनसीआर में आज शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए है। सूत्रों के अनुसार इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत बताया जा रहा है। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर ६.४ मापी गई है। हिंदूकुश पर्वत भूकंप का केंद्र होने के चलते अफगानिस्तान, पाकिस्तान और पूर्वी उजबेकिस्तान में भी झटके महसूस किए गए। वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ समेत कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए है। अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता ५.८ बतायी जा रही है। वहीं भूकंप के झटके लगने के बाद लोग अपने-अपने घरों, दफ्तरों से बाहर निकल आए है।