यह तो सभी जानते हैं कि इस समय सलमान जिस चीज को भी छू लेते हैं वह अनमोल हो जाती है। दरअसल बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक के लिए सुपरस्टार बने हुए हैं। यही नहीं उनके परोपकारी कार्य भी उन्हें लोगों का चहेता बनाए हुए हैं। ऐसे में खबर है कि सलमान खुद का टीवी चैनल लेकर आ रहे हैं। अब चूंकि टीवी इंडस्ट्री में सलमान काफी समय से सक्रिय रहे हैं। फिल्मों की ही तरह यहां पर भी उनके रोमांस, कॉमेडी और एक्शन के चर्चे होते ही हैं। बिग बॉस जैसे धमाकेदार शो के होस्ट होने की वजह से भी उन्हें खासी ख्याती मिली है। अब यहां आपको बतला दें कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी एसकेटीवी के बैनर तले ही द कपिल शर्मा शो का नया सीजन आ रहा है। अब खबर यह है कि सलमान ने एक बड़ा प्लान किया है, जिसके तहत वो अपना खुद का चैनल लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसके लिए उन्हें काफी सारे कंटेंट की आवश्यता है। वैसे एसकेटीवी प्रोडक्शन हाउस तो कपिल शर्मा शो का निर्माण कर ही रहा है। सलमान की फिल्म कंपनी, सलमान खान फिल्म्स भी अपने स्तर पर फिल्मों का निर्माण कर रही है। ऐसे सूत्र बता रहे हैं कि यदि यदि उन्हें टीवी के लिए लाइसेंस मिल जाता है तो वे कपिल शर्मा शो को अपने टीवी चैनल में शिफ्ट कर सकते हैं। यदि यह संभव होता है तो अनेक लोगों को रोजगार मिल सकेगा और साथ ही टीवी की दुनिया में भी नए-नए प्रयोग करते सलमान नजर आएंगे। बहरहाल सलमान के फैंस को तो इस समय उनकी फिल्म भारत के रिलीज का इंतजार है, जो कि इस ईद में रिलीज होने वाली है।