छोटे पर्दे पर अपनी कॉमेडी के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले कपिल शर्मा के शो का जो भी हिस्सा बनता है उसके चर्चे बहुत दिनों तक सोशल मीडिया से न्यूज चैनलों तक होते हैं। दरअसल द कपिल शर्मा शो का शनिवार वाला एपिसोड लोग अब याद कर रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा पहुंचे थे। यह जोड़ी बड़े पर्दे पर फिल्म केसरी में नजर आने वाली है। इस शो में फिल्म केसरी से जुड़ी बातें हुईं तभी परिणीति बताने लगीं कि शूटिंग के दौरान वह और अक्षय किस तरह टाइम पास करते थे। बकौल परिणीति, शो के सेट पर जब खाली वक्त होता तो अक्षय के साथ कार्ड्स खेलने बैठ जातीं। पत्ते खेलते हुए वो अक्षय कुमार से अक्सर हार जाया करती थीं। अब परिणीति खुद कह रही हैं कि उन्हें अक्षय के बहुत से पैसे चुकाने हैं। अब परिणीति ने तो यूं ही कहा होगा कि शर्त में हारे पैसे अक्षय को देने हैं, लेकिन यहां तो लोगों ने उनसे पूछना ही शुरु कर दिया कि पैसे कब लौटा रही हैं? इसे लेकर मजाक बनाया जा रहा है। वैसे आपको बतला दें कि परिणीति और अक्षय ने कपिल से बातचीत के दौरान वो किन चीजों से सबसे ज्यादा डरते हैं इस बारे में भी बात की थी। परिणीति कहती दिखीं कि उन्हें सांपों से बहुत डर लगता है वहीं अक्षय को ऊंचे-ऊंचे झूलों से बहुत डर लगता है। वैसे यह सभी जानते हैं कि अक्षय जो स्टंट करते हैं वो अच्छे-अच्छे खिलाड़ी नहीं कर सकते हैं। इसलिए तो उन्हें खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है। अब आप उन्हें फिल्म केसरी में भी खतरनाक स्टंट करते देख सकेंगे, जो कि 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का मेकिंग वीडियो जब हाल में रिलीज हुआ था तो लोगों ने उसे खासा पसंद किया। अब फैंस को फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।
एंटरटेनमेंट
परिणीति कब देंगी अक्षय को शर्त में हारे पैसे