बॉलीवुड के स्लिम-ट्रिम अदाकारा शिल्पा शेट्टी जहां होती हैं वहां हंसी की फुहारें पड़ना आम बात है। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है क्योंकि शिल्पा सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो सुपर डांसर में बतौर जज बहुत कुछ ऐसा ही करती देखी जाती हैं। अब तक शो के दौरान उन्हें कई बार भावुक होते, आंखों से आंसू बहाते और बात-बात पर हंसते-हंसाते देखा गया है। कंटेस्टेंट के डांस को देखकर शिल्पा को इमोनशल हो जाने को क्या कहें वो तो खुशी से झूमती भी नजर आ जाती हैं। यह देख लगता है मानों वो अपने बचपने में चली गई हैं। ऐसे में यदि शिल्पा भी प्रैंक का शिकार हो जाएं तो इसे क्या कहिएगा। दरअसल ऐसा कभी हुआ नहीं कि शो पर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से तलाक की प्लानिंग हो रही हो, लेकिन एक प्रैंक था, जिसका शिकार शिल्पा सुपर डांसर के शो पर हुईं। यहां आपको बतला दें कि जब इस शो में फराह पहुंचीं थीं तब एक सेशन हुआ था जहां फराह और शिल्पा से उनके पति की सबसे परेशान करने वाली आदतों के बारे में सवाल किया गया। शिल्पा और फराह अपने पति के बारे में बता ही रहीं थीं कि डायरेक्टर अनुराग बसु और गीता कपूर ने मिलकर शिल्पा संग खतरनाक मजाक कर दिया। दरअसल शिल्पा के फोन से अनुराग ने उनकी मां को मैसेज कर दिया कि 'मैं राज कुंद्रा से अलग होना चाहती हूं।' इसके बाद शिल्पा की मॉं का फोन सेट पर ही आ गया। गीता ने सभी को अनुराग की शरारत के बारे में बताया और शिल्पा अपना फोन लेने के लिए भागती हुई पहुंचीं।
एंटरटेनमेंट
शिल्पा से शो के बीच में अनुराग की नॉटी शरारत