YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में केजरीवाल के शपथ ग्रहण की तैयारी विपक्षी नेताओं को न्योता नहीं: सूत्र

दिल्ली में केजरीवाल के शपथ ग्रहण की तैयारी विपक्षी नेताओं को न्योता नहीं: सूत्र

दिल्ली में केजरीवाल के शपथ ग्रहण की तैयारी विपक्षी नेताओं को न्योता नहीं: सूत्र

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ;के मुखिया अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। रामलीला मैदान में होने जा रहे इस शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ दिल्ली की जनता को बुलाया गया है। सूत्रों की मानें तो ताजपोशी कार्यक्रम में किसी भी विपक्षी दल के नेता या किसी दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया गया है।मनीष सिसोदिया ने कहा, 16 फरवरी को दिल्ली का बेटा अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। दिल्ली की जनता से अपील है कि आप सभी लोग सुबह 10 बजे इस आयोजन में शामिल होने रामलीला मैदान आएं। बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों हुई एक बैठक में अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर नेता चुन लिया गया। आप के नवनिर्वाचित विधायकों की औपचारिक बैठक में मनीष सिसोदिया ने अरविंद केजरीवाल के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। विधायक दल की बैठक में पूर्व की केजरीवाल सरकार के सदस्यों मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और गोपाल राय सहित सभी विधायक मौजूद रहे। बैठक शुरू होते ही अरविंद केजरीवाल के बगल वाली सीट पर बैठे मनीष सिसोदिया ने विधायकों के समक्ष केजरीवाल को विधायक दल का नेता व दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। सिसोदिया के इस प्रस्ताव का सभी विधायकों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया और केजरीवाल को औपचारिक रूप से आप के विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

Related Posts