फिल्म 'कलंक' का दूसरा लुक रिलीज़ किया गया है। 'कलंक' अभिनेता वरुण धवन की अगली फिल्म है। फिल्म में उनका जांबाज अंदाज़ साफ झलक रहा है। नए पोस्टर में वरुण को देखकर लग रहा है कि उनका किरदार फैज़ल अपने सामने आनेवाले किसी भी चैलेंज के लिए हर वक्त तैयार हैं। इस पोस्टर में वह सांढ़ तक से भिड़ने को तैयार दिख रहे और यह सीन फिल्म 'बाहुबली' की याद दिला रहा। लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में वरुण का किरदार बड़ा ही ताकतवर दिख रहा है, जो सामने अपने दुश्मन को मात देने के लिए बेचैन दिख रहा। वरुण की आंखों में जुनून है, हाथों में ताकत और डिल-डॉल उतना ही दमदार नजर आ रहा। वरुण ने खुद यह पोस्टर जारी करते हुए #कलंक हैशटैग के साथ लिखा है, देखिए जफर की कहानी 17 अप्रैल को। फिल्म अपनी शानदार स्टार कास्ट की वजह से भी काफी चर्चा में है, जिसमें वरुण धवन के साथ एक बार फिर आलिया नजर आएंगी। इस फिल्म में लंबे समय बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी भी आप देख सकेंगे। मालूम हो कि कलंक वही फिल्म है, जिसमें ऐक्टिंग के लिए ऐक्ट्रेस श्रीदेवी तैयार हो गई थीं और इसके कुछ समय बाद ही उनके निधन की खबर ने फैन्स को झकझोर दिया और इसके बाद उनके इसी रोल में नजर आ रही हैं माधुरी दीक्षित। इनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। करण जौहर द्वारा प्रड्यूस की जा रही 1940 के बैकग्राउंड पर बनी इस पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं अभिषेक वर्मन।