वाट्सएप के दुनिया भर 2 अबर यूजर्स
पॉप्युलर मेसेजिंग एप वॉट्सएप ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। फेसबुक ने घोषणा की है कि दुनिया भर में वाट्सएप के 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं। ऐक्टिव यूजर्स के मामले में वाट्सएप अब फेसबुक से पीछे है, जिसके यूजर्स की संख्या 2.4 अरब है। वाट्सएप ने 2 साल पहले खुलासा किया था कि उसके यूजर्स की संख्या 1.5 अरब है। जून 2017 में फेसबुक के यूजर्स की संख्या 2 अरब पार कर गई थी। हालांकि, वॉट्सऐप ने यह कन्फर्म नहीं किया है कि भारत में फिलहाल उसके कितने यूजर्स हैं। पिछले साल जुलाई में भारत में वाट्सएप के यूजर्स की संख्या 40 करोड़ पहुंच गई थी और वाट्सएप के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट है। वाट्सएप की शुरुआत साल 2009 में हुई थी। इसके बाद साल-दर-साल यूजर्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी ही हुई है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
वाट्सएप के दुनिया भर 2 अबर यूजर्स