सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) ने 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जिसमें लोकसभा के उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई और पूर्व मंत्रियों सहित मौजूदा सांसदों को जगह दी गई है। थंबीदुरई करूर से मैदान में होंगे, जबकि पी वेणुगोपल और जे. जयवर्द्धन को तिरूवल्लूर (एससी) और दक्षिण चेन्नई से मैदान में उतारा गया है। उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेलवम के बेटे पी रविंद्रनाथ को थेनी संसदीय सीट से मैदान में उतारा गया है। इसी तरह से पोल्लाची से मौजूदा सांसद सी महेंद्रन फिर से इसी सीट से प्रत्याशी होंगे। यह सीट पिछले चार दशक से अन्नाद्रमुक का मजबूत गढ़ रहा है।
अन्नाद्रमुक ने कहा कि वह 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इनमें सेलम, नमक्कल, कृष्णागिरी, इरोड, करूर, तिरुप्पुर, पोलाची, अरानी, थिरुवन्नामलाई, चिदंबरम, पेरांबलूर, थेनी, मदुरै, नीलगिरि, तिरुनेवेली, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरूवल्लूर, कांचीपुरम और चेन्नई दक्षिण शामिल हैं। गौरतलब है कि अन्नाद्रमुक के पास वर्तमान में तमिलनाडु की 39 में से 37 सीटें हैं। पीएमके को सात सीटें दी गई हैं। इसमें धर्मपुरी, विल्लुपुरम, अरक्कोणम, कुड्डालोर, चेन्नई सेंट्रल, डिंडीगुल और श्रीपेरंबदूर शामिल हैं। भाजपा पांच सीटों पर लड़ेगी। इसमें कन्याकुमारी, सिवगंगा, कोयंबटूर, रामनाथपुरम और थूथुक्कुडी शामिल हैं। डीएमडीके को चार सीटें दी गई हैं कल्लाकुरुची, त्रिचुरापल्ली, चेन्नई नार्थ व विरुधुनगर। टीएमसी तीन सीटों तंजावुर, तेनकाशी (पीटी) और वेल्लोर (पीएनके) पर चुनाव लड़ेगी। पुडुचेरी की एकमात्र सीट एनआर कांग्रेस को दी गई है।
नेशन
एआईएडीएमके ने थंबीदुरई को मैदान में उतारा