YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सचिन ने शेफाली से कहा, हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो

सचिन ने शेफाली से कहा, हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो

सचिन ने शेफाली से कहा, हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो
 महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने महिला क्रिकेट टीम की सबसे कम उम की खिलाड़ी शेफाली से कहा कि सपनों का पीछा करो और यूं ही खेलती रहो। शेफाली अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर को छह साल से भी अधिक समय पहले लाहली में उनके अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते हुए देखने पहुंची थी और इस महान क्रिकेटर ने अब उनके विदाई घरेलू मैच में पहुंचने के लिए शेफाली की सराहना की है। सचिन ने ट्वीट किया, ‘आपसे हुई मुलाकात काफी अच्छी रही, शेफाली। आपसे पता चला कि आप किस तरह मेरा अंतिम रणजी मैच देखने के लिए लाहली पहुंची थीं और अब आपको भारत के लिए खेलते हुए देखना शानदार है।’ 
उन्होंने कहा, ‘अपने सपनों के पीछे जाती रहो क्योंकि सपने सच होते हैं। खेल का आनंद उठाओ और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करो।’ तेंडुलकर ने अपना आखिरी रणजी मैच लाहली में मुंबई की ओर से हरियाणा के खिलाफ अक्टूबर 2013 में खेला था। इससे पहले, शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन के साथ एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा था, '‘मैं इस खेल से सचिन सर के कारण ही जुड़ी। मेरा पूरा परिवार उन्हें ना सिर्फ आदर्श मानता है। आज मेरे लिए खास दिन है क्योंकि मैं अपने बचपन के नायक से मिली। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।' पिछले नवंबर में शेफाली ने सचिन तेंडुलकर के सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने के रिकार्ड को तोड़ा था। 

Related Posts