दिल्ली के लिए नवनिर्वाचित 70 में से 37 विधायकों पर गंभीर आपराधिक केस दिल्ली विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित 70 विधायकों में 37 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इन पर हत्या का प्रयास और एक मामला तो दुष्कर्म से भी संबंधित है। चुनावी हलफनामे में खुद विधायकों द्वारा दी गई जानकारी के विश्लेषण में 43 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों का पता चला है। इनमें से 37 पर गंभीर किस्म के मामले हैं। गैर सरकारी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन पर दुष्कर्म, हत्या के प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे मामले दर्ज हैं। पिछली विधानसभा में 24 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के 45 और भाजपा के सात विधायकों ने अपनी संपत्ति एक करोड़पति से ज्यादा बताई है।
- सबसे अमीर आप विधायक लाकरा
मुंडका निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए आम आदमी पार्टी के धरमपाल लाकरा दिल्ली के सबसे अमीर विधायक हैं। उन्होंने अपनी संपत्ति 292 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई है। इस सूची में दूसरे नंबर पर आरकेपुरम की विधायक प्रमिला टोकस हैं, जिनके पास 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। उनके बाद पटेल नगर के राजकुमार आनंद 78 करोड़ रुपये के साथ तीसरे सबसे अमीर विधायक हैं। वहीं मंगोलपुरी की आप विधायक राखी बिड़ला ने सबसे कम 76,000 रुपये की संपत्ति की घोषणा की है। विधायकों की औसत संपत्ति 2015 में 6.29 करोड़ से बढ़कर 2020 में 14.29 करोड़ हो गई है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली के लिए नवनिर्वाचित 70 में से 37 विधायकों पर गंभीर आपराधिक केस दिल्ली विधानसभा के लिए नवनिर्वाचित