YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

आईजीआई पर मूंगफली-बिस्कुट में छिपाए थे 45 लाख रु की विदेशी मुद्रा 

आईजीआई पर मूंगफली-बिस्कुट में छिपाए थे 45 लाख रु की विदेशी मुद्रा 

आईजीआई पर मूंगफली-बिस्कुट में छिपाए थे 45 लाख रु की विदेशी मुद्रा 
 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मूंगफली और बिस्कुट के बीच में 45 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा छिपाकर दुबई ले जाने की फिराक में लगे एक शख्स को सीआईएसएफ ने धर-दबोचा है। शातिर तस्कर ने सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए यह नया तरीका अपनाया था। उसने मूंगफली तोड़कर उसके अंदर, मटन के पीस में और बिस्कुट में छेदकर उसमें विदेशी मुद्रा छिपाई थी। सीआईएसएफ ने आरोपी को कस्टम विभाग को सौंप दिया है। यह घटना मंगलवार की है। टर्मिनल-3 पर तैनात सीआईएसएफकर्मियों को एक यात्री की हरकतें संदिग्ध लगीं। वह काफी घबराया हुआ इधर-उधर घूम रहा था। काफी देर से वह चेक-इन काउंटर के पास था लेकिन आगे नहीं जा रहा था। सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे जांच के लिए रोका। उसकी पहचान मुराद आलम के रूप में हुई और उसे एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-995 से दुबई जाना था।

Related Posts