मां और बेटे के बीच हो रही लड़ाई को रोकना मामा के लिए मंहगा पड़ गया। गुस्साए भांजे ने मामा पर ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। यही नहीं भांजे ने मामा को चेतावनी भी दी कि अब दोबारा बोला तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने मामा की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पनागर पुलिस ने बताया कि उमरिया पठरा गांव निवासी फक्कड कोल उम्र ६५ वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि बीती शाम ६-३० बजे भान्जा कज्जू कोल अपनी मां के साथ झगड़ा कर रहा था। जिसे उसने झगड़ा करने से मना किया तो उसके साथ गालीगलौज कर कहने लगा तू बीच मे बोलने वाला कौन होता है। विरोध करने पर कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर सिर मे चोट पहुंचा दी। यह कहते हुये चला गया कि दोबारा बीच मे बोला तो जान से खत्म कर दूंगा। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६ भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नेशन
मां से विवाद कर रहा था भांजा, मामा ने रोका तो किया कुल्हाड़ी से हमला