YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

 सेहत के लिए फायदेमंद होती है बचपन की दोस्ती 

 सेहत के लिए फायदेमंद होती है बचपन की दोस्ती 

 सेहत के लिए फायदेमंद होती है बचपन की दोस्ती 
 बच्चों को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने दे। एक शोध में सामने आया है कि जो बच्चे अपने बचपन के दोस्तों के साथ अधिक समय गुजारते हैं, बड़े होकर उनकी सेहत अच्छी रहती है। शोध के मुताबिक जो लड़के बचपन में अपने दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताते हैं, वे जब 30 की उम्र में पहुंचते हैं, तो उनका ब्लड प्रेशर और बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) कम रहता है। शोध के निष्कर्ष बताते हैं कि शुरुआती जीवन का वयस्क होने पर हमारे शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। बचपन के हमारे दोस्त बड़े होने पर भी हमारी सेहत को फायदा पहुंचाते हैं। इस शोध में 267 लोगों से संबंधित डेटा को परखा गया। इस शोध में शामिल अभिभावकों ने बताया कि एक हफ्ते में उनके बच्चे अपने दोस्तों के साथ कितना वक्त बिताते हैं इसकी जांच की गई। इसकी शुरुआत तब से हुई जब बच्चे 6 वर्ष के थे और तब तक देखा गया जब तक कि वे 16 वर्ष के हो गए। इसमें पाया गया कि जिन बच्चों ने अपने बचपन और किशोरावस्था में दोस्तों के साथ ज्यादा वक्त बिताया वे 32 वर्ष की आयु में रक्तचाप और बीएमआई के मामले में सेहतमंद पाए गए। 

Related Posts