YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विराट, बुमराह शीर्ष पर बरकरार बोल्ट ने राशिद को तीसरे स्थान पर धकेला

विराट, बुमराह शीर्ष पर बरकरार  बोल्ट ने राशिद को तीसरे स्थान पर धकेला

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी की ताजा एकदिवसीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई घरेलू सीरीज में 310 रन बनाने के साथ ही कोहली पहले स्थान पर जबकि रोहित शर्मा इस सीरीज में 202 रन बनाने के साथ ही  रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। केदार जाधव अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बल पर अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 24वें स्थान पर पहुंच गये है। 
वहीं दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक घरेलू सीरीज में बेहतर प्रदर्शन 353 रन बनाने के कारण बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं। डी कॉक रैंकिंग में चार पायदान ऊपर आये हैं। वहीं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट लेने के साथ ही दूसरा स्थान हासिल किया और अफगानिस्तान के राशिद खान को तीसरे पायदान पर खिसका दिया है। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर श्रीलंका के खिलाफ नौ विकेट के साथ ही सात स्थानों से ऊपर आये हैं। वह रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गये।

Related Posts